बरेली, जनवरी 16 -- बरेली। शासन के निर्देश पर जिला जनगणना समन्वय समिति का गठन कर दिया गया है। आठ सदस्यीय समिति में एडीएम वित्त एवं राजस्व जिला जनगणना अधिकारी के रूप में संयोजक की भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सीडीओ, नगर आयुक्त, बीएसए, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, डीएसटीओ, डीपीआरओ और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है उक्त समिति जनगणना 2027 की प्रारंभिक तैयारियां, प्रशिक्षण, मकान सूचीकरण व मकानों की गणना, जिला जनगणना हस्तपुस्तिका, जनसंख्या की गणना, वित्त एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र, आंकड़ों के प्रकासन एवं सरलीकरण आदि कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...