नैनीताल, सितम्बर 27 -- नैनीताल। जिला जज हरीश कुमार गोयल के पिता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता फतेह चंद गोयल का शनिवार सुबह गाजियाबाद में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। फतेह चंद गोयल लंबे समय तक गाजियाबाद में अधिवक्ता रहे और लगभग 54 वर्षों तक सक्रिय रूप से वकालत करते रहे। शनिवार सुबह गाजियाबाद में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे अपने पीछे पुत्र हरीश कुमार गोयल, पवन गोयल और संदीप गोयल को शोकाकुल छोड़ गए हैं। उनके निधन पर नैनीताल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुवाली, उपाध्यक्ष शंकर सिंह चौहान सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं बहादुर पाल, हरिशंकर कंसल, मोहन जोशी, नीरज साह, भुवन जोशी, राजेंद्र कुमार पाठक, ज्योति प्रकाश, ओंकार गोस्वामी, शरद साह, अखिल साह, डीजीसी राजेश चंदोला, पंकज बिष्ट, सुशील कुमार शर्मा,...