कानपुर, अप्रैल 21 -- कानपुर। सिविल कोर्ट में व्याप्त समस्याओं को लेकर सेंट्रल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला जज प्रदीप कुमार सिंह से मिले। सेंट्रल बार एसोसिएशन के महामंत्री अधिवक्ता प्रवीण फाइटर ने न्यायालय कक्षों में बैठने के लिए कुर्सी न होने, कोर्ट भवन के सभी तलों पर शौचालय गंदे होने, मुकदमों के निर्णय की तिथि निर्धारित होने के बावजूद समय पर निर्णय न होने, अधिक पत्रावलियां होने से सभी में सुनवाई न हो पाने, कोर्ट कंपाउंड में स्ट्रीट लाइट न होने और लिफ्टों के अचानक बंद होने का मुद्दा उठाया। अधिवक्ता प्रवीण फाइटर ने बताया कि जिला जज ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...