अयोध्या, दिसम्बर 20 -- अयोध्या । जिला जज रणंजय वर्मा ने जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण व जेल अधीक्षक के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में निरूद्ध सभी बन्दियों, पाठशाला रसोई घर में साफ-सफाई व भोजन, पेयजल आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में कारागार में किशोर बैरिक में बच्चों से बातचीत की व अस्पताल में दवाईयों की उपलब्धता व शीतलहर को लेकर अलाव के बारे में जानकारी ली गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...