भदोही, दिसम्बर 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला कारागार में सोमवार को मासिक निरीक्षण जिला जज अखिलेश दुबे, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक एवं एडीएम कुंवर वीरेंद्र मौर्य ने संयुक्त रूप से की। जेल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ. रत्नेश पांडेय की पहल पर सिस्को के प्रबंध निदेशक आशुतोष तिवारी द्वारा सौ बंदियों में कंबल वितरित किया गया। कड़ाके की ठंड में कंबल मिलते ही बंदियों का चेहरा खिल उठा। वहीं, निरीक्षण में अधिकारियों ने बंदियों से संवाद कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही मानके अनुरूप बंदियों के लिए भोजन बनवाने को निर्देशित किया गया। एसपी ने बताया कि जंगीगंज स्थित जेपी अस्पताल द्वारा हमेशा जनहित का कार्य होता चला आ रहा है। पूर्व में नि:शुल्क चश्मा का भी वितरण उक्त अस्पताल द्वारा किया जा चुका है। ...