अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला जज अनुपम कुमार का मेरठ व एडीजे सुभाष चंद्रा का बिजनौर स्थानांतरण होने पर गुरुवार को दि सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में विदाई समारोह संपन्न हुआ। अधिवक्ताओं ने अधिकारियों के अल्पसमय के कार्यकाल की प्रशंसा की। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान अध्यक्ष सुधीर कुमार वार्ष्णेय, महासचिव संजीव कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा द्वारा प्रतीक चिह्न व शॉल ओढ़ाकर अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार सक्सेना, रमाकांत गौतम, जीएन सिंह राना, गोपाल शंकर शर्मा, हरित चंद्र चतुर्वेदी, एके मेहता, अजय पाठक, विपिन पचौरी, महेश चंद्र शर्मा डीजीसी, दीपांशु, अविनाश शर्मा, संजीव नारायण सक्सेना, विजय सिंह, विनय शर्मा, प्रदीप शर्मा, गौरव वर्मा, सतीश कुमार, खालिद चौधरी, कुसुम, ...