मोतिहारी, अक्टूबर 1 -- मोतिहारी। मोतिहारी न्याय मंडल के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश देवराज त्रिपाठी ने अपनी सेवा कल के अंतिम दिन कार्यभार 19 वें जिला जज राज विजय सिंह को सौंप कर सेवानिवृत हो गए। कार्यभार सौपने के बाद न्यायालय के सहायक सहकर्मियों के द्वारा आयोजित विदाई समारोह में शामिल होकर आभार व्यक्त करते उत्साह वर्धन किया। अपने संबोधन में श्री त्रिपाठी ने सहकर्मियों सहित सभी वर्ग के अधिवक्ता, पक्षकारों द्वारा सकारात्मक सहयोग के लिए आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते विदा लिये। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमांशु कुमार ने किया। नजीर विकास कुमार अशोक श्रीवास्तव सुशील कुमार सहित सभी सहकर्मियों का अभिवादन एवं सम्मान स्वीकार किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...