चतरा, जून 6 -- चतरा विधि संवाददाता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव ने गुरूवार को न्यायालय परिसर में पौधा रोपण किया। इस कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक दडाधिकारी विनय कुमार लाल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तारकेश्वर दास भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के बाद जिला जज ने बालिका गृह जो ऊंटा मोड़ में स्थित है वहां पहुंचे और उसका निरीक्षण किया। बालिका गृह में रह रही बच्चियों और पूरे भवन की स्थिति जायजा लिया। मौके पर मौजूद वहां के कर्मचारियों से उनकी ड्यूटी और बालिकाओं के रखरखाव की जानकारी ली। बताया गया कि कई महीनों से बालिका गृह के कर्मचारी को मानदेय नहीं दिया गया गया है। वहां कि सुरक्षा के लिए न कोई होमगार्ड है और ना ही कोई चौकीदार की व्यवस्था किया गया है। 2 महीने पहले वहां से तीन लड़कियों फरार हो भी हो गई थी, ये भी जानकारी दी गयी। ...