जौनपुर, अक्टूबर 10 -- जौनपुर, संवाददाता। केंद्र सरकार के विकसित भारत 2047 विजन के तहत उत्तर प्रदेश के जिलों की रैंकिंग में जौनपुर ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जनभागीदारी, सुझावों की संख्या और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की गई है। संभल ने एक लाख 69 हजार 989 कुल सुझावों के साथ पहला स्थान पाया है। जबकि जौनपुर ने एक लाख 49 हजार 645 सुझाव दर्ज कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर बिजनौर रहा जहां 1 लाख 18 हजार 846 सुझाव दर्ज हुए। जिले के युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों की भागीदारी अधिक रही। जिले में कुल एक लाख 49 हजार 645 सुझावों में से 25 हजार 836 शहरी क्षेत्रों से और 1 लाख 23 हजार 809 ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त हुए। आयु वर्ग के अनुसार 31 वर्ष से कम आयु वालों से 73 हजार 376, ...