बरेली, जून 2 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। क्लासिक कॉलेज ऑफ लॉ में अधिवक्ता पाल्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 12वीं की आख्या शर्मा, उन्नति शर्मा, सात्विक गुप्ता जबकि कक्षा 10वीं के सूर्यवंशी जैन, मोहम्मद हसनैन खान और सानवी चंद्रा को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी जज बनना चाहता है तो उसे शुरुआत से ही लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी में जुट जाना चाहिए। ग्रुप स्टडी करें, नए कानूनों का अध्ययन करें, न्यायालय की कार्यवाही देखकर समझ विकसित करें और मार्गदर्शन के लिए एक योग्य गुरु अवश्य बनाएं। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा ने भी बच्चों को प्रेरित किया। संचालन डॉ. वंकेश कुमार शर्मा और शुमाईला अंजुम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...