गोपालगंज, जुलाई 21 -- थावे। एक संवाददाता गोपालगंज की नवनियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गीता गुप्ता ने सोमवार को थावे दुर्गा मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने मां के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया। अयोध्या निवासी गीता गुप्ता गोपालगंज की पहली महिला जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनी हैं। इससे पूर्व भी वे गोपालगंज में प्रथम जिला न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुकी हैं। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उन्हें विधिवत पूजा कराई। मौके पर टीओपी प्रभारी धीरज कुमार, एसआई मुकेश सिंह, कृष्णा सिंह, देवेंद्र बैठा और रणवीर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...