जमुई, मई 19 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि रविवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिविल रिट पिटिशन 1404 / 2024 शीर्षक सुकन्या शांता वर्सेस भारतीय गणराज्य संघ में पारित आदेश के आलोक में गठित बोर्ड आफ विजिटर्स जिसके अध्यक्ष प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश होते हैं द्वारा मंडल कारा जमुई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्यक्त्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ एसपी, सिविल सर्जन , एडीएम, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन भी उपस्थित थे। अपने निरीक्षण कार्यक्त्रम के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा में कैदियों को दी जा रही बुनियादी सुविधाओं ,सुरक्षा ,चिकित्सा एवं निशुल्क विधिक सेवा सुविधा की जानकारी का जायजा लिया। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में निर्ध...