देवरिया, दिसम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। गुरुवार को जिला जज धनेंद्र प्रताप सिंह, डीएम दिव्या मित्तल के अलावा अन्य न्यायिक अधिकारियों ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बंदियों को ठंड से बचाव के लिए विभिन्न तरह के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने पहले सभी बैरकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक-एक बैरक में बंदियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जाना। इसके बाद जिला जज ने पूर्ण सजा के सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके बंदियों के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक ने एक-एक बंदियों के बारे में बताया। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि बंदियों के गर्म कपड़ों पर ध्यान दें। ठंड में विशेष ध्यान देने की जरुरत है। अलाव का इंतजाम हो। कम से कम दो समय चाय दिया जाए। इस दौरान अपर जिला जज मनोज कुमार तिवारी, सीजेएम मंजू कुमारी, सीएमओ ड...