हरदोई, दिसम्बर 5 -- हरदोई। जिला जज रीता कौशिक, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सयंुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला जज ने बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उनकी शिकायतों को समय से निस्तारित कराने का सम्बन्धित को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बैरिक व पुरूष बैरिक का निरीक्षण किया। जिला जज ने बच्चों को अल्पाहार प्रदान की। इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधीक्षक कारागार व प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...