भागलपुर, जून 28 -- नवगछिया बार एसोसिएशन में जिला जज आर एनएस पांडे का सम्मान समारोह का आयोजन अधिवक्ताओं द्वारा किया गया। जिला जज आगामी 30 जून को सेवानिवृत हो रहे हैं। जिला जज के अंतिम कैंप कोर्ट के कार्यदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में महासचिव अजीत कुमार ने कहा कि जिला जज सर का बहुत ही सहयोग बार एसोसिएशन को रहा है। इनके प्रयास से ही वर्षों से लंबित संघ भवन की जमीन का कार्य हो पाया है। संचालन अधिवक्ता नंदलाल यादव ने की। मौके पर संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार आजाद, अधिवक्ता राधा सिंह, रजनीश कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...