बरेली, नवम्बर 28 -- अधिवक्ताओं का आंदोलन जिला जज प्रदीप कुमार सिंह के आश्वासन पर एक दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गया है। बार सभागार में जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि बीते 18 नवंबर 2025 को बार प्रांगण में अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरेली बार एसोसिएशन आंदोलन कर रही थी। जिला जज प्रदीप कुमार सिंह गुरुवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ बार सभागार में आये। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक हैं। अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या को सबसे पहले हमें बताएं। हम अपने स्तर से समस्या का समाधान करेंगे। जिला जज ने इस प्रकरण में भी अपने स्तर से अधिवक्ताहित में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष मनो...