लखीसराय, अगस्त 5 -- लखीसराय। सदर अस्पताल के पीछे स्थित जिला जज के आवास में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया। इसके बाद नगर परिषद के कर्मी वहां पहुंचे और मोटर लगाकर पानी निकालने में जुटे हुए हैं। बता दें कि जिला जज का आवास भी सदर अस्पताल के पास ही है। यदि लगातार बारिश होते रही तो क्षेत्र के कई इलाके जलमग्न होने की संभावना है। ऐसे में जल निकासी की समुचित व्यवस्था या विकल्प तलाशने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...