लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम का स्थानांतरण मुरादाबाद हो जाने पर जिलाअधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दी। जिला अधिवक्ता संघ सभागार में आयेजित विदाई समारोह के मौके पर जिला जज सैय्यद माऊज बिन आसिम ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान मिला अधिवक्ताओं का सहयोग व प्यार हमेशा याद रहेगा। पूर्व अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह ने जिला जज के फैसलों की सराहना की। पूर्व राकेश मिश्रा ने जिला जज के न्यायिक कार्यो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने जिला जज के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि समय से कोर्ट में बैठकर मुकदमो की नियमित सुनवाई हुई।समारोह को पूर्व अध्यक्ष राकेश शुक्ल, बैरिस्टर सिंह, अवधेश कुमार दुबे, संतोष मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार त्रिवेदी, डीजीसी अरविंद त्रिपाठी...