प्रयागराज, जून 26 -- नैनी। केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार नैनी का बुधवार को जनपद न्यायाधीश संजीव कुमार, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने निरीक्षण लिया। इस दौरान उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उन्हें रोजाना मेन्यू के हिसाब से खाना देने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही जेल परिसर में पेड़ पौधे, गार्डनिंग एवं साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने के लिए निर्देशित किया। जिला जज ने विचाराधीन कैदियों से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही विधिक सहायता एवं उनके आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने बंदियों से बीमारी, खान-पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...