मथुरा, दिसम्बर 25 -- सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसको देखते हुए मरीजों की सुविधार्थ जिला चिकित्सालय प्रशासन ने 20 और हीटर वार्डों में लगवाए हैं। इससे भर्ती मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही सावधानी बरतने के निर्देश सीएमएस द्वारा दिए गए हैं। महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कंबल उपलब्ध करा दिए गए हैं। जरूरत पड़ने एवं मांगने पर अतिरिक्त कंबल भी दिया जा रहा है। अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में 74 बैड हैं। भ्रमण के दौरान कुछ भर्ती मरीजों ने सीएमएस डा. नीरज अग्रवाल से मांग की कि वार्ड में और हीटर लग जाएं तो सर्दी में राहत मिलेगी। सीएमएस डा. नीरज अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में हीटर लगे हुए हैं। सर्दी को देखते हुए मरीजों की सुविधार्थ नये हीटर लगवा दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो और हीटर ...