बस्ती, सितम्बर 30 -- बस्ती। जिला गंगा समिति की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं पौधरोपण का आयोजन कुआनो नदी किनारे वन विहार में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिरीन प्रभागीय निदेशक वन प्रभाग बस्ती उपस्थित रही। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही। उनके बीच खो खो, भाषण व अन्य प्रतियोगिता हुई। फारेस्ट आफिसर एपी सिंह, जिला परियोजना अधिकारी अमित कुमार गुप्ता, सिटी पब्लिक स्कूल की छात्राएं और शिक्षकों की टीम ने आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, इतिहास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों उत्साहित किया। नदी एवं तटों की सफाई की गई। अभियान में वन विभाग के कर्मचारी, ग्राम पंचायत गणेशपुर, आम जनमानस, विद्यालयों के छात्र छात्राओं, शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान...