बोकारो, जुलाई 22 -- बोकारो जिला खो -खो संघ के तत्वाधान में 23 जुलाई को दोहर 2 बजे से 18 वर्ष से कम उम्र के जूनियर बालकों की खुली चयन प्रतियोगिता खो- खो ग्राउंड सेक्टर 12 थाना के परिसर बोकारो में होना सुनिश्चित हुआ है। यह जानकारी देते हुए बोकारो जिला खो -खो संघ के महासचिव सुनित कुमार मल्लिक ने बताया सभी जूनियर बालक खिलाड़ी जिनकी उम्र दिनांक 31 अगस्त 2025 तक 18 वर्ष से कम है। वह इस खो- खो चयन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। उक्त चयन प्रतियोगिता के आधार पर बोकारो जिला बालक खो-खो टीम का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई तक 19वीं जूनियर झारखंड राज्य खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन खूंटी में होगा। इस प्रतियोगिता में बोकारो जिले की बालक खो-खो टीम भी हिस्सा लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...