बोकारो, मई 27 -- बोकारो। 8 से 6 जून तक हजारीबाग में आयोजित होने वाले तीन-दिवसीय 19 वीं सब जूनियर झारखंड राज्य (बालक व बलिका) खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बोकारो जिला खो खो टीम के गठन के लिए चयन ट्रायल 28 मई को होगा। इसकी जानकारी बोकारो जिला खो खो संघ के सचिव सुनित कुमार मल्लिक ने दी। बताया कि चयन ट्रायल लकड़ा खंदा उच्च विद्यालय के समीप सेक्टर 2ए बीएसएल स्कूल के मैदान में सुबह 7 से होगा। इच्छुक खिलाड़ी उक्त समय पर उपस्थित होकर अपना निबंध करा चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...