लखीसराय, दिसम्बर 29 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद क्षेत्र के प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल के मैदान में रविवार को जिला स्तरीय बालक तथा बालिका के सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के चयन के लिए ओपन ट्रायल कार्यक्रम हुआ। दोनों वर्गों से पंद्रह -पंद्रह खिलाड़ियों का चयन को -खो जिला एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार की अगुवाई में किया गया। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार एवं अन्य ने इसका उद्घाटन किया। आगामी 7,8 जनवरी को जिले की टीम राज्य स्तर के लिए भाग लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...