पूर्णिया, सितम्बर 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला खेल संघ की एक बैठक स्थानीय कार्यालय डीएसए मैदान में की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की। बैठक में खेल के वार्षिक कैलेंडर पर चर्चा की गई। सभी खेल संघों को अपना-अपना खेल कार्यक्रम देने को कहा गया ताकि उसी अनुरूप मैदान को आवंटित किया जा सके। जिला क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट लीग मैच करने हेतु दिए गए आवेदन पर उन्हें मैदान आवंटित किया जाता है। खेल संघ के सभी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना मैदान आवंटन के खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैदान में खेलने वाले खिलाड़ियों को अपना परिचय पत्र बनवाना होगा और उसका रजिस्टर मेंटेन किया जाएगा। बैंक खाता खुल जाने के बाद अब किसी भी प्रकार के खेल हेतु शुल्क लिया जाएगा। संघ में अनुशासन का पालन किया जाएगा और ...