रांची, अगस्त 7 -- खूंटी, संवाददाता। उपायुक्त आर रॉनिटा की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिये। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, सीओ एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उपायुक्त ने विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाने एवं अवैद्य खनन एवं परिवहन के मामलों में विधिसम्मत क...