पूर्णिया, अप्रैल 5 -- पूर्णिया। आगामी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी एवं निरीक्षण के लिए उपमहापौर पल्लवी गुप्ता जिला क्रीड़ा मैदान पहुंची। गुप्ता ने भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ के शिवम भारद्वाज से मुलाकात कर खेल की तैयारी का जायजा लिया। पल्लवी ने कहा कि किसी भी तरह का महिला टूर्नामेंट लड़कियों में आत्मविश्वास और हिम्मत पैदा करता है। साथ ही खेल से सेहत और मन दोनों स्वस्थ रहता है। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नगर निगम के द्वारा जो भी सहायता होगी वह जरूर दी जायेगी। निरीक्षण के क्रम में उपमहापौर के साथ भाजपा जिला क्रीड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज उर्फ रॉबिंस राय, राजेश बैठा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...