चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा । पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा को उनके 150वें जन्मदिवस पर समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर एसआर रूंगटा बी-डिवीजन लीग मैच के शुरू होने से पूर्व जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों तथा मैच अधिकारियों के साथ बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने धरती आबा की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अनूप बर्मन एवं ओम प्रकाश गुप्ता, कोच तेजनाथ लकड़ा एवं प्रणय विश्वकर्मा, स्कोरर राहुल लकड़ा, मैच के दोनों अंपायर क्रमशः शिव कुमार महतो एवं अर्जुन तुब...