सहरसा, दिसम्बर 25 -- सहरसा। जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक की गयी। बैठक में आमसभा में लिये गये निर्णय के आलोक में 2025-26 के लिए पूर्व से पंजीकृत क्लबों एवं उनसे संबंधित खिलाड़ियों के लिए पंजीकरण 26 दिसंबर से दो जनवरी तक होगा। सचिव विश्वजीत बनर्जी ने बताया कि बिहार क्रिकेट संघ के संभावित घरेलु टूर्नामेंट के आयोजन को ध्यान में रखकर जिला क्रिकेट लीग एवं अंडर 16 स्कूल टूर्नामेंट के कार्यक्रम निर्धारित किये जाएंगे। बैठक में जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष आशीष कुमार कात्यायन, सचिव विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव आशुतोष आनंद, कोषाध्यक्ष असफहान खान, खिलाड़ी प्रतिनिधि नसीम आलम, क्लब प्रतिनिधि प्रमोद कुमार भारती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...