बागेश्वर, दिसम्बर 14 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बागेश्वर के कार्यालय में रविवार को जिला क्रिकेट लीग के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें अंडर-19 आयु वर्ग तथा सीनियर जिला क्रिकेट लीग के आयोजन पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया कि अंडर-19 आयु वर्ग की जिला क्रिकेट लीग का आयोजन 22 दिसंबर से हल्द्वानी में टर्फ विकेटों पर किया जाएगा। सीनियर खिलाड़ियों की जिला लीग फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में करने पर सर्वसम्मति बनी। बैठक में जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने तथा प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन पर भी विचार-विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राम चंद्र पांडे तथा संचालन सचिव रमेश सिंह दानू ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक हरीश रावल, सहसचिव प्रदीप गड़िया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र परिहार सहित सुरेश सोनियाल, मनोज ओली, रमेश लोहनी, कमल ...