दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। जिला क्रिकेट संघ की बैठक मंगलवार को शहर के बेलवागंज में सरदार सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी सत्र 2025-26 में टीम समेत खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन (नवीनीकरण) करवाने एवं सीनियर डिवीजन लीग की शुरुआत करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 15 से 25 दिसंबर तक टीम और खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का निर्णय लिया गया। फॉर्म के साथ प्रत्येक टीम को तीन हजार रुपये का डीडीसीए के नाम से डिमांड ड्राफ्ट, खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति खिलाड़ी दो सौ रुपये एवं खिलाड़ियों के आधार कार्ड समेत बीसीए द्वारा मांगे गए सभी कागजात के साथ फॉर्म जमा करना है। फॉर्म प्राप्ति के बाद 28 दिसंबर को स्क्रूटिनी के बाद टाई शीट बनाकर लीग मैच शुभारंभ करने की तिथि घोषित की जाएगी। बैठक में डीडीसीए के सचिव पव...