छपरा, अगस्त 20 -- छपरा। जिला क्रिकेट संघ की कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में तय किया गया कि जिला क्रिकेट लीग के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 सितंबर तक किय जायेगा। प्रति क्लब से अधिकतम पंद्रह खिलाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पिछले वर्ष का बचा हुआ मैच अगस्त महीना में संपन्न करा दिया जाएगा और इसकी जिम्मेवारी कैशर अनवर को दी गई। अध्यक्ष इंदु कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बारे में उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संजय कुमार उर्फ राहुल खिलाड़ी प्रतिनिधि के रूप में एवं कैशर अनवर को क्लब प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा धर्माजय कुमार, नीलम कुमारी, संजय कुमार उर्फ राहुल, कैशर अनवर उपस्थित हुए। नीलम कुमारी व श्वेता सिंह वेबिना...