देहरादून, अप्रैल 28 -- डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग में टीम-डी ने फाइनल मैच जीता। डीआईएमएस क्रिकेट एकेडमी में सोमवार को खिताबी मुकाबला हुआ। इसमें टॉस टीम-सी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-डी 31.4 ओवर में 200 रन पर सिमट गई। इसमें शशांक लिटोरिया ने 90, अवतार रंजन ने 39, आयुष नेगी ने 25 रन बनाए। टीम-सी के लिए हिमांशु और विजय नेगी ने तीन-तीन विकेट लिए। 201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम-सी 31.4 ओवर में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें भव्य लखेड़ा ने 104 और मयंक चौहान ने 17 रन बनाए। टीम-डी के आयुष नेगी ने तीन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। टीम-डी 26 रनों से जीता। शशांक लिटोरिया को श्रृंखला का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भव्य लखे...