वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन की ओर से पंजीकृत संस्था वाराणसी जिला कैरम एसोसिएशन का पंच वार्षिक आम चुनाव रविवार को इंग्लिशिया लाइन स्थित कार्यालय में होगा। वाराणसी कैरम एसोसिएशन के महासचिव बैजनाथ सिंह ने बताया कि पूर्व में जारी सूचना के अनुसार 21 दिसंबर को चुनाव है। निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट आनंद शुक्ला और एडवोकेट भूपेंद्र प्रताप सिंह होंगे। उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के पर्यवेक्षक सरदार रणवीर सिंह होंगे। 17 कुल सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसमें अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और ऑडिटर आदि पदों का निर्वाचन शामिल है। सुबह 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...