श्रावस्ती, अगस्त 20 -- श्रावस्ती। यूपी में खाद की कालाबाजारी और किसानों को हो रही दिक्कतों पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लापरवाही बरतने वाले श्रावस्ती के जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। जिले में पर्याप्त खाद होने के बाद भी समितियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं कराई गई। जिसके चलते किसानों को समस्या का सामना करना पड़ा। कई समितियों पर खाद लेने के दौरान विवाद की स्थिति बनी तो कई स्थानों पर किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इसकी जानकारी कृषि मंत्री एक्स पर पोस्ट करके दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि इससे पहले सीतापुर व बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी को भी लापरवाही में निलम्बित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...