घाटशिला, अप्रैल 9 -- चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण कर आवास योजना के जिला समन्वयक सुमन मिश्रा एवं विकास सिंह ने मंगलवार को विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। टीम ने मालकुंडी एवं चालुनिया पंचायत का भ्रमण कर संचालित आवास योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा एवं आवास योजना के प्रखंड समन्वयक रजत महापात्रा भी उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने मनरेगा योजना में मानव दिवस घटना पर चिंता जताते हुए इसमें जल्द से जल्द सुधार करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...