गौरीगंज, अगस्त 28 -- मुसाफिरखाना। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अधिकारी संगठन की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन राष्ट्रीय सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जगदीशपुर में आयोजित बैठक की शुरुआत में पूर्व कार्यकारिणी को औपचारिक रूप से भंग कर नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी। नई कार्यकारिणी में अमित राय को अध्यक्ष, अनुतोष देव को उपाध्यक्ष, पवन कुमार मिश्रा महासचिव, वैभव निरवाल कोषाध्यक्ष, राहुल रंजन सिंह संगठन मंत्री और प्रशांत यादव को संगठन सह मंत्री बनाया गया। बैठक में नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गईं और संगठन की प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प दोहराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...