कन्नौज, अगस्त 10 -- जलालाबाद। जिला कारागार में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सुबह से रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते बहनों की मुलाकात खुले में न कराकर सुरक्षित बहुउद्देश्यीय हाल में करवाई गई। जेल प्रशासन ने राखी, रोली, अक्षत, कलावा व मिष्ठान की व्यवस्था की। बहनों की सुविधा हेतु जेल गेट पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया। कुल 240 बंदियों से 431 बहनों व 221 बच्चों ने मुलाकात की और राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। देर शाम आने वाली बहनों की राखी व टीके का सामान लिफाफे में बंद कर बंदी भाइयों तक पहुंचाया जाएगा। महिला उपकारापाल उर्मिला सिंह, उपकारापाल रामबहल दुबे व मुलाकात प्रभारी बद्रीप्रसाद को व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई। जेलर विनय प्रताप सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे। महिला बंदियों ने जेल सुरक्षा कर्मियों के लिए खुद सजावटी रा...