बहराइच, मार्च 8 -- बहराइच, संवाददाता। इबादत व बरकत के माह ए रमजान में जिला कारागार में निरूद्ध लगभग 300 बंदी रोजाना रोजा रखते हैं। जेल प्रशासन की ओर से इन्हे दूध, उबले आलू, केला, खजूर आदि इफ्तारी को उपलब्ध कराया जाता है। निरूद्ध हिन्दू बंदी भी रोजेदारों की इफ्तारी में मददगार बनते हैं। शहर स्थित जिला कारागार में विभिन्न आपराधिक मामलों में निरूद्ध लगभग तीन सौ विचाराधीन बंदी भी नियमित रूप से रोजा रख रहे है। इनमे कुछ महिलाए है। जो दहेज हत्या या खुदकुशी को उकसाने के मामले मे गिरफ्तार की गई थी। जेल प्रशासन इन्हे रोजाना 750 मिली लीटर दूध, उबले आलू, केला व खजूर आदि उपलब्ध कराता है। जमानत पर रिहा होकर आए एक व्यक्ति ने बताया कि ऐसे रोजेदारो को हिन्दू समुदाय के बंदी बढ़ चढ़ कर इफ्तारी में मदद करते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...