गाजीपुर, नवम्बर 8 -- गाजीपुर। जिला कारागार में शनिवार को जेल अधीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुबे के निर्देशन में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 32 महिला और 135 पुरुष बंदियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ओम और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। योगाभ्यास का संचालन योग विशेषज्ञ प्रतिक्षा पाण्डेय, धीरज राय और सैय्यद सलमान हैदर ने किया। बंदियों को सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी एवं भुजंगासन का अभ्यास कराया गया। अधीक्षक ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नियमित अभ्यास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जेलर शेषनाथ यादव, राजेश कुमार, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अभय मौर्य सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...