मथुरा, दिसम्बर 28 -- जिला कारागार में रविवार की सुबह तबीयत बिगड़ने से बंदी की मौत हो गई। उसे हाइवे पुलिस ने कुछ दिन पूर्व ही नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। थाना हाइवे पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में 17 दिसंबर 2025 को ग्राम सतोहा निवासी पिंटू पुत्र रन्नो गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। रविवार की सुबह पिंटू की जेल में अचानक से तबीयत खराब हुई। जेल वार्डर व अन्य बंदियों के सहयोग से उसे जेल चिकित्सालय ले जाया गया। जेल चिकित्सकों ने उसे तत्काल ही जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जिला अस्पाताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल प्रशासन ने पिंटू के परिजनों को इस बारे में सूचना दी। उसके परिजन जेल पहुंच गए। जे...