बागपत, जून 5 -- जिला कारागार बागपत में बुधवार को शांतिकुंज हरिद्वार की टीम ने बंदियों को योग से स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रेरणादायक उपदेश दिए। योग से भागे रोग, रहे निरोग की थीम पर बंदियों को योग कराया। जिला कारागार में योग कार्यक्रम आचार्य श्रीराम शर्मा की संस्था शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुआ। आचार्य विनय योगी ने बंदियों को निरोग रहने के लिए योग को जीवन में अपनाने तथा दैनिक जीवनशैली में सुधार लाने की विधियों पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जेलर राजेश राय, उप जेलर प्रशांत कुमार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जेलर जेल प्रशासन ने शांतिकुंज हरिद्वार की टीम का आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...