सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- शनिवार को जिला जज सतेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल और एसएसपी आशीष तिवारी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला कारागार की सुरक्षा के साथ तमाम व्यवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही जिला कारागार के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कारागार की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही जिला कारागार में बने रसोईघर को देखा। इसके साथ ही हवालात का निरीक्षण किया। तीनों अधिकारियों ने बंदियों से उनकी समस्याएं भी पूछी। इसके साथ ही बंदियों को बताया कि अगर उनके पास अधिवक्ता नहीं है तो वह जिला कारागार प्रशासन के माध्यम पत्र भेजे। उनको अधिवक्ता उपलब्ध करा दिया जाएगा। तीनों अधिकारियों ने कारागार के अस्पताल का भी जायजा लिया और कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...