हाथरस, जून 18 -- गठित समिति के सदस्यों ने जिले में जाकर संयुक्त रूप से किया निरीक्षण जनपद न्यायाधीश विनय कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति ने मंगलवार को अलीगढ़ कारागार का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान गठित समिति के सदस्यों ने महिला व पुरुष बंदियों से जाकर उनका हालचाल जाना। जनपद न्यायाधीश विनय कुमार के स्तर से गठित समिति में डीएम राहुल पाण्डेय,एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अपर जनपद न्यायाधीश, सचिव, प्रशान्त कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जयहिन्द कुमार सिंह, प्रभारी सीएमओ, डा. राजीव राय आदि ने संयुक्त रूप से जिला कारागार, अलीगढ़ का निरीक्षण किया। जनपद न्यायाधीश द्वारा जेलर से कारागार में निरूद्ध बन्दियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली तो जेलर द्वारा अवगत कराया कि वर्तमान में जनपद हाथरस से सम्बन्धित कुल 633...