जमशेदपुर, नवम्बर 27 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत संविधान बचाओ दिवस का आयोजन जिलाध्यक्ष परविंदर सिंह के अध्यक्षता में साकची पुराना कोर्ट के समीप की गई। इस दौरान बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि बलजीत सिंह बेदी ने पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने हाथ में तख्ती लेकर संविधान बचाओ-देश बचाओ, बाबा भीमराव अंबेडकर-जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर रामाश्रय प्रसाद पूर्व जिलाध्यक्ष बिजय खां, रियाजुद्दीन खान, शमशेर खान, शशि कुमार सिन्हा, डॉ. परितोष सिंह, संजीव श्रीवास्तव, केके शुक्ल, चिन्ना राव सहित अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...