पूर्णिया, फरवरी 10 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता । जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कार्यानंद कुंवर, डा. लक्ष्मी नारायण सुधांशु के पुत्र प्रमोद नारायण सिंह और सीएलपी लीडर डॉ शकील अहमद खान के पुत्र जिहान खान के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। पार्टी की ओर से सर्वप्रथम उन लोगों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय कार्यानंद कुंवर के निधन से न केवल पार्टी को नुकसान हुआ है बल्कि समाज को भी क्षति पहुंची है। वहीं प्रमोद नारायण सिंह के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि उनका संपूर्ण जीवन एक प्रेरणादायक रहा है। डॉ शकील अहमद खान के सुपुत्र की मृत्यु हृदय को झकझोर देती है। पार्टी की ओर से दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस...