साहिबगंज, फरवरी 18 -- साहिबगंज। डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कल्याण विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षात्मक बैठक हुई। डीसी ने कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । मौके पर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विशेष रूप से छात्रवृत्ति योजना, आदिवासी एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण योजनाओं, कौशल विकास कार्यक्रमों और आवासीय विद्यालयों की स्थिति पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...