कटिहार, सितम्बर 1 -- कटिहार, निज संवाददाता जिला कराटे संघ की ओर से एकदिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन ए ए शोटोकॉन कराटे एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में किया गया। जिला के 88 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य परीक्षक नसीम खान ब्लैक बेल्ट आठवां डान थे। परीक्षक के रूप में रामदेव लोहारा, सिद्धार्थ अग्निहोत्री, संजय विश्वास, अदनान केसर खान, अब्दुल साकिब ,अयान अहमद खान थे। येलो बेल्ट में अमन राज प्रथम और फातिमा तुज जहरा द्वितीय रही। दौलत सिंह राजपूत का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। ऑरेंज बेल्ट में यति कुमारी, सनाया सिंह और भाग्यश्री का प्रदर्शन अच्छा रहा। ग्रीन बेल्ट में संध्या रानी, तोमर, समृद्धि, राज,शिवांश तथा अन्वेषी झा,ब्लू बेल्ट में सानिया परवीन शिवांगी रत्नाकर, अक्षत कुमार, प्रियांशु सिंह माॅरगन, पर्पल बेल्ट में दिव्यानंद, पारी ,श...