किशनगंज, सितम्बर 8 -- किशनगंज एक संवाददाता। जिला किशनगंज ओकाफ कमिटि की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता डॉ़ आमिर मिन्हाज ने की। बैठक में नव मनोनीत जिला औकाफ कमिटी के सदस्यों का परिचय कराया गया। सभी सदस्यों को बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड का नोटिफिकेशन लेटर दिया गया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में बिहार स्टेट सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना का शुक्रिया अदा किया। बैठक में वक्फ कमिटी के कार्यो पर चर्चा, यह निर्णय लिया गया कि बैठक निर्धारित समय पर शुरू और समय पर खत्म हो,बैठक में लगातार तीन बैठक में उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। बैठक में मुख रूप से वक्फ कमेटी के अध्यक्ष डॉ़ आमिर मिन्हाज, सचिव प्रो़ बुलंद अख़्तर हाशमी, उपाध्यक्ष मो मोईनुद्दीन और सदस्यों में नजीरुल इसलाम, नूर मोहम्मद, मुबाशिर आलम, असफाकुर्रहमान, इंजीनियर अबू त...