सहारनपुर, सितम्बर 2 -- पंडित दीनदयाल राज्य स्तरीय सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु जिला व मंडल स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन आज बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा ने बताया कि चयन ट्रायल में जिला स्तरीय ट्रायल सुबह दस बजे एवं मंडल स्तरीय टीम के लिए ट्रायल दोपहर तीन बजे से होंगे। ट्रायल में भाग लेने वाली खिलाड़ियों को आधार कार्ड की पठनीय छाया प्रति साथ लाना अनिवार्य है। यह प्रतियोगिता 8 से 13 सितम्बर तक अयोध्या में आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...